धर्मनगरी में कलयुगी अधर्म -नाबालिग रेप पीड़िता ने की आत्महत्या

डेस्क :- मानवता को झकझोर देने वाली खबर हरिद्वार जिले में स्थित रूड़की के मंगलौर से आई है, यहां रविवार को दुष्कर्म का शिकार हुई…

डेस्क :- मानवता को झकझोर देने वाली खबर हरिद्वार जिले में स्थित रूड़की के मंगलौर से आई है, यहां रविवार को दुष्कर्म का शिकार हुई एक नाबालिग़ किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली दरअसल आरोपों के मुताबिक मृतका किशोरी से बलात्कार का एक आरोपी युवक द्वारा शादी का झांसा दिया जा रहा था साथ ही किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर क़रीब एक साल तक दुष्कर्म भी करता चला आ रहा था मगर जब सन्देह होने पर किशोरी द्वारा आरोपी युवक से शादी के लिए बात की गई तो युवक अपने शादी के वादे से ही मुकर गया | तीन दिन पहले ही मंगलौर कोतवाली में मृतका यानि कि रेप पीड़िता नाबालिग़ किशोरी ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी थी|
परिजनों का कहना है कि न्याय में हो रही देरी के कारण रेप पीड़िता नाबालिग किशोरी बेहद आहत थी जिसके बाद किशोरी द्वारा शिकायत करने के उपरांत भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर उसने फांसी के फन्दे से लटककर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली|
बताया जा रहा है कि मृतका किशोरी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है |
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतका किशोरी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , पुलिस का कहना है कि नाबालिग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था |