Another suicide – a youth who returned from Delhi in Almora committed suicide
अल्मोड़ा- 17 जून 2020- चौखुटिया के फुलई में आज एक व्यक्ति ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या(Suicide) कर ली.
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है मृतक तीन महिने पहले ही दिल्ली सें आया था और इन दिनों घर पर ही था.
सूचना के बाद पुलिस ने कमरे के दरवाजे का एक हिस्सा तोड़कर कुंडी खोली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार चौखुटिया बाजार से लगे फुलई निवासी दीप कुमार (33) ने बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे स्थित अपने दूसरे मकान के खाली पड़े एक कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या (Suicide)कर ली.
परिजनों के अनुसार मृतक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और पिछले तीन महिने से घर पर ही था.
इकलौते बेटे के इस कदम से माता- पिता के साथ ही पत्नी व तीन बच्चों का रो रोकर बूरा हाल है.
पुलिस के अनुसार मृतक के गले में रस्सी का निशान दिख रहें है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
परिजनों के अनुसार युवक बुधवार दोपहर 12 बजे घर से गायब था परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे बाद में पता चला कि पुराने घर का एक कमरा अंदर से बंद है.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया पंचनामा के बाद शव को रानीखेत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक के दो लड़के और एक लड़की माता-पिता परिवार में है घर में जवान कमाऊ सदस्य की मौत के बाद कोहराम मचा है.