उत्तराखंड के बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां एक पूर्व ग्राम प्रधान और उनकी पत्नी ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे पूर्व प्रधान की मौत हो गई और पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है।
पूर्व ग्राम प्रधान विजय कुमार (52) और उनकी पत्नी सुनीता देवी ने रविवार शाम को अपने घर में विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसके बाद सुनीता ने अपनी देवरानी को फोन पर इस बात की जानकारी दी, जिसने तुरंत प्रमोद को बताई। प्रमोद ने होमगार्ड जवान आनंद बल्लभ शास्त्री को फोन किया और वह मौके की ओर दौड़े।
पुलिस जांच में जुटी, स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल ।होमगार्ड आनंद बल्लभ ने स्वजन और ग्रामीणों की मदद से बेसुध पति-पत्नी को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी के लिए रवाना किया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही विजय कुमार ने दम तोड़ दिया। सुनीता को प्राथमिक उपचार देने के बाद सीएचसी गरमपानी से 108 एंबुलेस सेवा से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।