अचानक गिर गई मंदिर की दीवार, आठ बच्चों की मलबे में दबने से मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में हरदौल बाबा मंदिर में शिवलिंग निर्माण कार्य रहा था। इस दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा…

Suddenly the wall of the temple collapsed, eight children died after being buried under the rubble

मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में हरदौल बाबा मंदिर में शिवलिंग निर्माण कार्य रहा था। इस दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गाया। जिसमें मंदिर की दीवार गिरने से कई बच्चे मलबे में दब गए, जिनमें से 8 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घायल बच्चों को तत्काल सागर के अस्पताल में रेफर किया गया है।

हरदौल बाबा मंदिर में शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम चल रहा था। यह कार्यक्रम उत्सव का माहौल था, जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। बच्चे भी इस धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए थे। लेकिन अचानक, मंदिर की दीवार कमजोर होकर ढह गई और वहां खेल रहे बच्चे मलबे में दब गए।

वही इस हादसे के बाद तत्काल शाहपुर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबे बच्चों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी और पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।

घायल बच्चों को तुरंत सागर के अस्पताल में भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।