अचानक पहाड़ी से गिरा पत्थर, चपेट में आए व्यक्ति की मौत

यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरे । जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे से…

n6071427701715248327312bfc81e0ab21b0ead4d15d27324b74ae27360106119657c26405ffa6a7fa97cbe

यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरे । जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे से नौगांव बाजार सहित थान जौनपुर में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 60 वर्षीय विजयपाल पंवार अपने परिजनों के साथ अपनी कार से नौगांव स्थित अपनी ज्वेलरी शॉप खोलने के लिए जा रहा था। धरासू बैंड के समीप यमुनोत्री हाईवे पर वह हाईवे पर एक पत्थर हटाने के लिए कार से उतरे।

तभी इस दौरान अचानक पहाड़ी से एक और पत्थर गिरा जिससे विजयपाल के सिर पर लग गई। जिसके कारण वह जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। वही इसकी सूचना पुलिस को दी , सूचना पर मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल विजयपाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भिजवाया,जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।सुनार विजयपाल की मौत से नौगांव बाजार सहित उसके गांव थान जौनपुर में शोक की लहर है।