Bageshwar- आवश्यक सेवा वाले ऐसे विभागीय कर्मचारी डाक पत्र द्वारा कर सकेंगे मतदान

बागेश्वर। 22 जनवरी, 2022- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवा वाले विभागीय…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

बागेश्वर। 22 जनवरी, 2022- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवा वाले विभागीय कार्मिक जिसमें एयरपोर्ट एथोरिटि, भारतीय खाद्य निगम, रेलवे, प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो, दूरदर्शन, आल इण्डिया रेडियो, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र वाले मीडिया बंधु, विद्युत, स्वास्थ्य, परिवहन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, भारतीय दूरसंचार व फायर सर्विस के कर्मियों को विकल्प के रूप में डाक पत्र द्वारा मतदान की सुविधा प्रदान की है।

बताया कि जो भी कर्मचारी, पत्रकार आदि जनपद में रहने वाले है, जिनका नाम विधानसभा कपकोट तथा बागेश्वर की निर्वाचक नामावली में है, वह फार्म 12-डी अपने विभागीय नोडल अधिकारी से शीघ्र प्राप्त कर 25 जनवरी, 2022 तक अनिवार्य रूप से भर कर दें, प्रपत्र 12-डी में मतदाता का निर्वाचन नामावली में अंकित भाग व क्रम संख्या लिखना अनिवार्य होगा, ताकि उन्हें संबंधित रिटर्निंग आफिसर से डाक मतपत्र जारी हो सके।

बताया कि डाक मतपत्र द्वारा मतदान आगामी 08, 09 व 10 फरवरी, 2022 को संबंधित आर0ओ0 कार्यालय में बनाये गये डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र में 03 दिवस में किसी भी दिवस मतदान कर सकते है।