29 सालों में देखा ऐसा मंजर, हर तरफ मची चीख पुकार, बारिश ने एक पल में छीन ली सारी खुशियां

हल्द्वानी के दमुवादूंगा से लगे भद्ययूनी के जंगल में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की जिंदगी भर की कमाई बाढ़ की भेंट चढ़ा दी। लोग…

Such a scene was seen in 29 years, there was screaming and crying everywhere, rain took away all the happiness in a moment

हल्द्वानी के दमुवादूंगा से लगे भद्ययूनी के जंगल में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की जिंदगी भर की कमाई बाढ़ की भेंट चढ़ा दी। लोग रात भर अपने घरों में घुसे हुए मलबे को साफ करते रहे। हर कोई कह रहा था कि 29 साल में बर्बादी का ऐसा मंजर कभी नहीं देखा।

इस बार कलसिया नाला पहली बार इतने उफान पर आया की सब कुछ बर्बाद हो गया। आपबीती बताते हुए कई महिलाएं रो पड़ी। उनका कहना था कि एक बार तो उन्हें लगा कि आज कोई बचेगा ही नहीं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। लोगों ने बताया कि वर्ष 1995 में कलसिया नाला उफनाया था इसके बाद कभी इतना नुकसान नहीं हुआ था जितना आज हुआ है।

बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे कलसिया नाले के उफान पर आने के कारण नाले के किनारे बसी बद्रीपुरा क्षेत्र का आलम यह हो गया ।कि यहां के सारे घर मलबे और पानी से भर गए और घरों में रखा सारा सामान पानी की भेंट चढ़ गया। स्थानीय निवासी विजय कुमार ने बताया कि जब नाला उफान पर आया और तेज पानी के साथ उनके घरों में मलबा भर गया, तब वे घर ,में बैठकर खाने की तैयारी कर रहे थे।

मलबा इतनी तेजी से आया कि वह कुछ समझ नहीं सके। आननफानन बच्चों को लेकर ऊपरी मंजिल पर भागे और जब नीचे आकर देखा तो सारा फर्नीचर तथा कपड़े खराब हो चुके थे। घर में रखा खाने-पीने का सामान और अन्य राशन बह गया। भीम सिंह ने बताया कि उनका पूरा घर बोल्डर और कीचड़ से भर गया था। किसी तरह परिजनों को निकाला। इस बीच बिजली गुल हो गई थी। इस वजह से भी सामान को बचाने में दिक्कत हुई।

प्रभावित घरों से रानी देवी, राजीव कुमार, मनीष कुमार, मोहम्मद युनुस आदि के परिवार के सभी सदस्य बाल्टी, बेलचे और अन्य बर्तनों की मदद से पानी और मलबा निकालने में जुटे रहे। मोहम्मद युनुस ने बताया कि तेज बहाव से आए मलबे के समय वे सात परिजन घर में ही फंसे रह गए। बमुश्किल बाद में बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित निकाला।

बद्रीपुरा में भारी नुकसान की खबर पाकर विधायक सुमित हृदयेश अपने साथियों के साथ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने प्रभावित लोगों का हाल जाना और सभी को हरसंभव मदद का भरोसा दिलरारूा। प्रशासन की ओर से एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने भी प्रभावितों का हाल जाना और बताया कि नुकसान का सर्वे कराकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी