फिरोजाबाद की टूंडला कोतवाली में आई ऐसी आफत की पुलिस कर्मियों के फूल गए हाथ पैर, थाना छोड़ भागे बाहर

जो पुलिसकर्मी कोतवाली में बेखौफ होकर बैठते हैं उनके सामने एक ऐसी आफत आ गई कि उनके भी पसीने छूट गए। हड़बड़ाहट में उन्हें कुछ…

Screenshot 20240607 185732 Chrome

जो पुलिसकर्मी कोतवाली में बेखौफ होकर बैठते हैं उनके सामने एक ऐसी आफत आ गई कि उनके भी पसीने छूट गए। हड़बड़ाहट में उन्हें कुछ नहीं सूझा तो वह कोतवाली छोड़कर बाहर की ओर दौड़ गए।आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

फिरोजाबाद की टूंडला कोतवाली में बृहस्पतिवार को एक सांप तेजी से कोतवाली के मालखाने में घुस गया। सांप को देखकर पुलिस कर्मी कार्यालय छोड़कर बाहर की ओर भागने लगे। उन्होंने सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया

दोपहर 1:00 बजे करीब कोतवाली में सांप माल खाने में घुस गया। उसे देखते ही पुलिस कर्मी काफी घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने लगे। काफी देर तक जब सांप बाहर नहीं निकला तो उन्होंने सपेरे को बुलवाया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सपेरे ने माल खाने में घुसे सांप को पकड़ा। तब कहीं जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि सांप मालखाने के अंदर घुस गया था। जिसे सपेरे से पकड़वाकर जंगल में छुड़वा दिया है।