बड़ी खबर : सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने बताया कल मीटिंग में क्या हुआ था, क्यों उठके चले गए थे  हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat)

पिछले दो तीन दिनों  से उत्तराखंड की राजनीति में हाइवोल्टेड ड्रामा चल रहा है। पहले कांग्रेस पार्टी पार्टी में हरीश रावत के ट्वीट ने उत्तराखंड…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

पिछले दो तीन दिनों  से उत्तराखंड की राजनीति में हाइवोल्टेड ड्रामा चल रहा है। पहले कांग्रेस पार्टी पार्टी में हरीश रावत के ट्वीट ने उत्तराखंड कांग्रेस की नीदें उड़ा दी तो शुक्रवार को हरक सिंह रावत की नाराजगी बीजेपी के लिए मुश्किलों का कारण बन गयी। अभी तक इस मामले पर कई अलग- अलग प्रकार की बातें सामने आ रही थी। लेकिन अब शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के द्वारा इस पर अपनी बात रखी गयी है और बताया गया है कि अंदर क्या हुआ था। चलिए जानते हैं क्या बोले सुबोध उनियाल-

बड़ी खबर : अब धामी सरकार के इस मंत्री का लैटर हुआ वायरल, विपक्ष हुआ हमलावर, जानिए क्या है मामला

सुबोध उनियाल ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि हरक सिंह रावत कैबिनेट छोड़ कर नहीं गए थे। कैबिनेट की बैठक पूरी हो गयी थी लेकिन उसके बाद सामान्य चर्चा चल रही थी तभी उन्होंने अपने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की बात की। इस बातचीत के दौरान ही वो उखड़ गए और उन्होंने कहा कि क्या फायदा ऐसे मंत्री पद का जब में अपने क्षेत्र के लोगों का काम ही न कर पाऊं। ऐसा कहते हुए वो बाहर चले गए।