पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से पहले अपना Jeevan Pramaan Patra करा लें जमा वरना होगा बड़ा आर्थिक नुकसान

Pensioners के लिए काम की खबर है। तय deadline के अनुसार इस साल सभी पेंशनभोगियों को 28 फरवरी तक अपना जीवन प्रमाणपत्र (Jeevan Pramaan Patra)…

काम की खबर:

Pensioners के लिए काम की खबर है। तय deadline के अनुसार इस साल सभी पेंशनभोगियों को 28 फरवरी तक अपना जीवन प्रमाणपत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करना अनिवार्य है। अगर pensioners ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी pension रुक जायेगी। Life Certificate जमा करने के बाद pension को आगे जारी रखा जाता है।


बता दें कि केंद्र सरकार ने Pensioners के लिए Life Certificate यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया है जबकि हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की deadline 30 नवंबर होती है। लेकिन corona काल को देखते हुए इस deadline को बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया गया था। आइए जानते हैं आप कैसे जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।


Portal पर कर सकते हैं जमा


आप जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ पर अपना Life Certificate जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले portal से Jeevan pramaan app download करना होगा। इसके अलावा UDAI द्वारा मान्य fingerprint device होना चाहिए। इसके बाद smartphone के जरिये e-mail ID औऱ app में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं।


Online भी दे सकते हैं certificate


राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से पेंशन हासिल कर रहे लोग 31 दिसंबर तक खुद bank शाखाओं में जाकर या digital रूप से online प्रणाली के जरिए यह Certificate जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि pension का वितरण करने वाले बैंकों को निर्देश दिया गया है कि भीड़भाड़ से बचने के लिए वे अपनी शाखाओं में पर्याप्त कदम उठाएं और social distancing का पालन सुनिश्चित करें।


ऐसे जमा कर सकते हैं Life Certificate


Pensioners Indian Banks Association (IBA) के अंतर्गत 12 सरकारी बैंकों की Doorstep Banking Service का इस्तेमाल कर digital life certificate जमा कर सकते हैं। इन बैंकों में Indian Bank State Bank of India (SBI), Punjab National Bank (PNB), Bank of Baroda (BoB), Bank of India, Canara Bank, Bank of Maharashtra, Central Bank of India, Indian Bank, Indian Overseas Bank, Punjab & Sind Bank, UCO Bank और Union Bank of India शामिल हैं।


जीवन प्रमाण portal के जरिए generate कर सकते हैं certificate


केंद्र सरकार के जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए आप digitally life certificate जनरेट कर सकते हैं। जीवन प्रमाण की website https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाकर aadhar based authentication के जरिये digital certificate जनरेट किया जा सकता है। सरकारी बैंकों या post office की Doorstep Banking Service के जरिए आप digital life certificate बुक कर सकते हैं। postman या agent के घर आने से पहले आधार नंबर , मोबाइल नंबर, पेंशन नंबर, पेंशन अकाउंट जैसी detail तैयार रखनी होगी।