दिल्ली। विभिन्न कारणों के चलते रिक्त हुए पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की एक-एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए है।
जानकारी के अनुसार बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, लगभग ढाई लाख वोट से जीत गए। साथ ही बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के बाबुल सुप्रियो को जीत मिली।
बिहार की बोचहां सीट पर राजद उम्मीदवार अमर पासवान को जीत मिली है। छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट पर कांग्रेस की यशोदा वर्मा को जीत मिली है। वहीं महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर सीट पर कांग्रेस की जयश्री जाधव को जीत मिली।