Uttarakhand- इस तारीख को मिलेगा 10th और 12th के छात्रों को free tablet का पैसा, यहां आयोजित होगा कार्यक्रम

Uttarakhand में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा राज्य में 10th और 12th के बच्चों को free tablet देने का एलान किया गया था और…

Uttarakhnad govt to give 40,000 rupees to these students

Uttarakhand में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा राज्य में 10th और 12th के बच्चों को free tablet देने का एलान किया गया था और मुख्यमंत्री धामी अपने इस वादे को पूरा भी करने जा रहे है और इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। चलिए जानते है कब मिलेगा टैबलेट खरीदने का पैसा।

uttarakhand में fees को लेकर अब नही चलेगी private school की मनमानी, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम


आज विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि CM Dhami की घोषणा के अनुसार राज्य में government school में पढाई करने वाले students को free tablet प्रदान किया जाएगा।

Uttarakhand में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, cold wave का Orange alert जारी

आपको बता दें कि बच्चों को free tablet देने के लिए 25 december के दिन का चयन किया है। आपको बता दें की इस वक़्त Uttarakhnad में कुल 2 लाख 59 हजार Students 10th और 12th में पढ़ाई कर रहे है।

Uttarakhnad सरकार इन students को देगी 40 हजार रुपये, नही मिलेगा laptop, जानिए क्यों


मिल रही जानकारी के अनुसार छात्रों को free tablet प्रदान करते वक़्त हर विधानसभा में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हर कार्यक्रम में उस विधानसभा के करीब 100 students मौजूद रहेंगे।