छात्रसंघ चुनाव: अभाविप से दीपक उप्रेती होंगे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी, संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से हुई आधिकारिक घोषणा

अल्मोड़ा। आगामी छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित करने को लेकर लग रही अटकलों पर आज…

अल्मोड़ा। आगामी छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित करने को लेकर लग रही अटकलों पर आज विराम लग गया है। अभाविप के प्रदेश सहकोषाध्यक्ष व प्रदेश सहमंत्री के नेतृत्व में आज सर्वसम्मति से दीपक उप्रेती को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।
आगामी छात्रसंघ चुनाव की सर​गर्मिया तेज हो गई है। एसएसजे में कई संभावित प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुट गये है। इधर अभाविप में इस बार शुरू से ही गुटबाजी सामने आने लगी है। संगठन की ओर से अध्यक्ष पद के लिए दो
दावेदार चुनाव की तैयारी में जुटे थे। हाल ही में संगठन के एक पक्ष की ओर से दीपक उप्रेती को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित करने की सुगबुगाहट चली तो संगठन के दूसरे गुट ने आशीष जोशी का नाम प्रदेश नेतृत्व को भेजा था। लेकिन बुधवार यानि आज अभाविप से अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी की स्थिति साफ हो गई है। यहां नगर स्थित एक होटल में हुई बैठक में दीपक उप्रेती का नाम अध्यक्ष पद के लिए आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। यह निर्णय प्रदेश सहकोषाध्यक्ष बलराम प्रसाद तथाा प्रदेश सहमंत्री हरीश मेहरा के नेतृत्व में सर्वसम्मति से​ लिया गया। संगठन के इस निर्णय के बाद फिलहाल दूसरे गुट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। अब देखना होगा कि संगठन दूसरे गुट को मनाने में कामयाब होता है या फिर यह गुट अपने प्रत्याशी को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारेगा। अगर ऐसा होता है तो अभाविप के सामने इस बार अध्यक्ष पद में जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती हो सकती है। बता दे ​कि एसएसजे में पिछले कई छात्रसंघ चुनावों में इस तरह की गुटबाजी के चलते दूसरे संगठनों को काफी नुकसान हुआ था और हार का सामना करना पड़ा था। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत, विभाग प्रमुख मुकेश बनकोटी, शिवम पांडे, मनीष बिष्ट, अक्षय सुयाल, नीरज बिष्ट, निशा बिष्ट, कमल नेगी, नवीन नैनवाल, अनुज जोशी, सूरज, दीवान नेगी, धीरेंद्र, मनीष कनवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।