Students of Goswami Vidya Mandir School, Kaladhungi showed merit – found place in merit list
कालाढूंगी (Kaladhungi) से शाकिर हुसैन
कालाढूंगी। उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल रिजल्ट में कालाढूंगी स्थित गोस्वामी विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने भी उत्कृष्ट प्र्दशन किया है। स्कूल के 5 बच्चों ने विकास खंड कोटाबाग की हाईस्कूल की प्रवीणता सूची में स्थान बनाया है।
विकासखण्ड कोटाबाग की सूची में प्रियांशु गोस्वामी ने 92.4 प्रतिशत अंको के साथ पहला,पारुल भट्ट ने 10 वां, वीरेंद्र सिंह ने 16 वां, चारु जोशी ने 20 वां तथा गीता मेहरा ने 26 वां स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य ब्रज किशोर गुप्ता ने बताया कि स्कूल का परिणाम 90 प्रतिशत रहा। 37 बच्चों में से 32 ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें 7 ने प्रथम व 14 ने द्वितीय तथा 6 ने तृतीय स्थान पाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रज किशोर गुप्ता सहित शिक्षक हरीश जोशी, त्रिलोक बण, अंजली बेलवाल आदि ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई दी है। इंटरमीडिएट परीक्षा में में वुडलेन स्कूल कुसुमखेड़ा की छात्रा व चकलुवा की भावना बसेड़ा ने 88.8 प्रतिशत के साथ ब्लाक में तीसरा स्थान प्राप्त किया है ।