उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के B.Sc. (Biofuel) अंतिम सेमेस्टर के सभी छात्रों का CSIR-Indian Intitute of Petrolium (IIP), Dehradun में Internship/Training हेतु चयन।

उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के स्नातक पाठयक्रम B.Sc. (Biofuel) अंतिम सेमेस्टर के सभी छात्रों का चयन CSIR-Indian Intitute of Petrolium (IIP), Dehradun में Internship/Training हेतु…

IMG 20200120 WA0007

उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के स्नातक पाठयक्रम B.Sc. (Biofuel) अंतिम सेमेस्टर के सभी छात्रों का चयन CSIR-Indian Intitute of Petrolium (IIP), Dehradun में Internship/Training हेतु हुआ है। विश्वविद्यालय के छात्र Ananya Joshi, Bachi Ram, Balwant Bisht, Bhagwant Kumar, Bhawana Kanwal, Dhirendra Topal, Gaurav Singh Rautela, Guriya Kanwal, Kanchan Bisht, Rahul Singh Gauni, Shubham Tiwari, Vivek Mehta 20 जनवरी 2020 से Dr. Neeraj Atray (Principal Scientist) तथा Dr. C.D. Sharma (Principal Scientist) के मार्गदर्शन में Training प्रारम्भ करेंगें।

भारत सरकार वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा वर्ष 1960 में स्थापित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP), देहरादून ISO 9001:2015 प्रमाणित है तथा पेट्रोलियम विज्ञान तथा अभियांत्रिकी के नवीन क्षेत्रों को परिभाषित कर हाइड्रोकार्बन उद्योग के अधोप्रवाही क्षेत्र को सहयोग प्रदान कर रहा है। इस केन्द्रीय संस्थान ने पेट्रोलियम परिष्करण, प्राकृतिक गैस, पेट्रोरसायन तथा पेट्रोलियम उत्पाद के उपयोग के क्षेत्र में 50 से अधिक प्रौद्योगिकियों को विकसित किया है तथा साथ ही उन्हें बाज़ार में भी प्रचलित किया है। जैव ईधन पर विशेष अनुसंधान कार्य भी इस संस्थान द्वारा किया जा रहा है।

IIP में ट्रेनिंग के दौरान छात्र Biofuel के व्यवसायिक अनुप्रयोगों को जानेंगे जिससे पाठयक्रम पूर्ण करते ही छात्र स्वरोजगार या Multinational Companies में Job करने के काबिल भी बन सकेंगे। छात्रों के चयन पर कुलपति डॉ0 तेज प्रताप, कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी, पूर्व कुलपति प्रो0 एच0 एस0 धामी तथा समस्त अध्यापकों, कर्मचारियों एवं कोर्स पार्टनर Bhumi IT Innovators Pvt. Ltd., ने शुभकामनायें प्रदान की है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा सदैव शोध कार्य तथा नवाचार को बढावा देने का प्रयास करता है जिससे राज्य में पलायन के दंश को दूर किया जा सके तथा विश्वविद्यालय के सभी रोजगारपरक पाठयक्रम छात्रों का सर्वागीर्ण विकास कर रहे है।