कोर्स कार्डिनेटर अमित जोशी ने बताया कि रूट टू मार्केट इंडिया कम्पनी विभिन्न क्षेत्रों जैसे- कॉमोडिटी ट्रेडिंग, एक्सपोर्ट, इम्पोर्ट, मीडिया प्लानिंग, स्पोट्स परसन स्पोन्सरशिप जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेवाए प्रदान करती है, एवं कई बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के साथ सम्बद्व है। कम्पनी में ट्रेनिंग के दौरान छात्रों के रहने एवं खाने की व्यवस्था भी कम्पनी द्वारा ही कराई जायेगी। सफलतापूर्वक ट्रेनिंग करने के उपरान्त विद्यार्थियों को विभिन्न वित्तीय संस्थानों में रोजगार दिया जायेगा।
आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोडा के कोर्स B.Voc.(Banking and Financial Management) के छात्रों का चयन
अल्मोड़ा स्थित उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोडा में अध्यनरत स्नातक कोर्स B.Voc.(Banking and Financial Management) अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का ऑन द जॉब ट्रेनिंग के लिए…