राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर के छात्राओं को परिवहन मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित

टनकपुर सहयोगी। आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित ONGC के नेहरू ऑडिटोरियम में उरेडा (UREDA) द्वारा आयोजित एनर्जी कंज़र्वेशन टेक्नोलॉजी कार्यक्रम…

IMG 20191214 WA0018

टनकपुर सहयोगी। आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित ONGC के नेहरू ऑडिटोरियम में उरेडा (UREDA) द्वारा आयोजित एनर्जी कंज़र्वेशन टेक्नोलॉजी कार्यक्रम में डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में अध्ययनरत सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के तीन विद्यार्थियों क्रमशः अनुराग पाण्डेय, फरीना अंसारी तथा आरती आर्या को राज्य परिवहन मंत्री मा0 यशपाल आर्य द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मा0 परिवहन मंत्री (उत्तराखंड) यशपाल आर्य तथा विभिन्न संस्थानों से आये हुए सभी विद्यार्थियों के स्वागत से हुई, तत्पश्चात यशपाल आर्य ने सभी छात्र- छात्राओं को संबोधित किया तथा शुभकामनाएं दी। उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आरंभ किया गया।

ज्ञात हो कि UREDA (उत्तराखंड रिन्यूएबल एनेर्जी डेवेलपमेंट ऐजेंसी) द्वारा विगत 1 माह से राज्य के प्रमुख राजकीय इंजीनियरिंग संस्थानों में एनर्जी कंजर्वेशन टेक्नोलॉजी विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था तथा निर्धारित ज्यूरी द्वारा विद्यार्थियों की उक्त विषय पर आधारित नई सोच/ प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया जा रहा था, जिसके परिणामस्वरूप इन तीन विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट “ऑयल मेकिंग प्रोसेस फ्रॉम एटमोस्फियरिक CO2 गैस” UREDA द्वारा चयनित किया गया। इनके साथ ही अन्य संस्थानों जैसे GBPEC पौड़ी, THDC टिहरी, GBPUAT पंतनगर तथा SIT पिथौरागढ़ के विद्यार्थियों को भी अलग अलग प्रोजेक्ट हेतु सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल, गीतांजलि चौहान, पंकज कुमार, हिमांशु साह, साहिबा खान, अलप महर सहित समस्त गुरुजनों तथा स्टाफ ने तीनो विद्यार्थियों के पुरस्कृत होने पर शुभकामनाएं दी हैं।