देहरादून। उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं और समर्थ पोर्टल में पंजीकरण नहीं करा पाए हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है।अब प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिला न ले पाने वाले छात्र किसी भी कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन ले सकते हैं।
निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इससे संबंधित आदेश भी जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, छात्र अब अपने पसंदीदा कॉलेज में ऑफलाइन दाखिला ले सकते हैं।
इनकी पूरी दाखिला प्रक्रिया कॉलेज के स्तर से मेरिट आदि के माध्यम से होगी और कॉलेज में ही पंजीकरण होगा। दूसरी ओर से देखा जाए तो उत्तराखंड में समर्थ पोर्टल या सीयूईटी की वजह से दाखिला न ले पाने वाले छात्रों को सरकार ने राहत दी है।