अल्मोड़ा में छात्रों ने निकाली विश्वविद्यालय प्रशासन की शव यात्रा छात्रों का आक्रोश बरकरार,कहा आर या पार

अल्मोड़ा में छात्रों ने निकाली विश्वविद्यालय प्रशासन की शव यात्रा छात्रों का आक्रोश बरकरार,कहा आर या पार

shavyatra

यहां देखिए वीडियो

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद शुरु हुई आंदोलन की चिंगारी अब विश्वविद्यालय के जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी तक पहुंच गई है।
मंगलवार को परिसर में छात्रों ने प्रदर्शन किया और कुविवि के कुलपति और परिसर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की शवयात्रा निकाली जिसका परिसर प्रांगण में दहन किया गया।


छात्रों ने कहा कि परिसर और कुविवि प्रशासन ने पूरे मामले में असंवेदनशीलता दिखाई है जिसके चलते छात्र आक्रोशित हैं और अब आर—पार की लड़ाई करके ही दम लेंगे। परिसर के सैकड़ों छात्र और पुराने पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। परिसर के गेट के पास भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद था।