देहरादून में स्कूल की छत गिरने से घायल हुई छात्राएं फिर जिलाधिकारी ने खुद लिया इसका संज्ञान

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर कला में छत का प्लास्टर गिर गया जिसके बाद कुछ छात्राएं घायल हो गई। इस घटना का जिलाधिकारी सविन बंसल…

Students got injured due to collapse of school roof in Dehradun, then the District Magistrate himself took cognizance of it

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर कला में छत का प्लास्टर गिर गया जिसके बाद कुछ छात्राएं घायल हो गई। इस घटना का जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्वरित संज्ञान लिया।

जिलाधिकारी ने घटना के तुरंत बाद तहसीलदार विकास नगर को छात्राओं के घर भेज कर उनका हाल-चाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के अभिभावकों से भी बात की और उन्हें हर संभव और सुरक्षा देने का भरोसा भी दिलाया।

जिलाधिकारी ने घटना को काफी गंभीर माना और मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को इस बारे में नोटिस भेज कर उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है। नोटिस में उनसे पूछा गया है कि स्कूल की मरम्मत अभी तक क्यों नहीं करवाई गई है और यदि भवन जर्जर है तो बच्चों के सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए और उन्हें दूसरी जगह क्यों नहीं भेजा गया।

सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) और खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित स्कूलों की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण कर जर्जर भवन, मरम्मत की स्थिति और जर्जर भवनों के कारण अन्यत्र स्थानांतरित किए गए बच्चों की जानकारी के साथ प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों का व्यापक सर्वेक्षण करके निर्धारित प्रारूप की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को आगे होने से रोका जा सके।