अल्मोड़ा: जीआईसी हवालबाग की दो छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड स्कीम (Inspire Award Scheme)में चयन

Almora: Two girl students of GIC Hawalbagh selected in Inspire Award Scheme अल्मोड़ा, 30 जनवरी 2023—राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की दो छात्राओं निशा लोहनी…

Inspire Award

Almora: Two girl students of GIC Hawalbagh selected in Inspire Award Scheme

अल्मोड़ा, 30 जनवरी 2023—राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की दो छात्राओं निशा लोहनी व कंचन रानी का चयन वर्ष 2021-22 व 2022-23 में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली इंस्पायर अवार्ड(Inspire Award) स्कीम के तहत हुआ
है ।
निशा लोहनी के द्वारा बनाये गए मॉडल का शीर्षक स्मार्ट ग्लास फ़ॉर ब्लाइंड पर्सन है। निशा द्वारा बनाये गए स्मार्ट ग्लास से अंधे व्यक्ति आराम से रास्ते के अवरोधों का पता कर चल फिर सकते हैं।
कंचन रानी द्वारा स्मार्ट बैग मॉडल बनाया गया है।

Inspire Award
अल्मोड़ा: जीआईसी हवालबाग की दो छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड स्कीम (Inspire Award Scheme)में चयन

विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता व अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया की इंसपायर अवार्ड स्कीम के तहत इन छात्राओं को भारत सरकार द्वारा मॉडल बनाने हेतु 10 हज़ार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही विद्यालय के कई पूर्व छात्र- छात्राओं को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उच्च शिक्षा हेतु इंसपायर अवार्ड ,स्कॉलरशिप फ़ॉर हायर एजुकेशन(SHE)प्रदान की गई हैं।

see video here


छात्राओं केInspire Award Scheme में चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी,डॉ. कपिल नयाल,नवनीत कुमार पांडेय,संजय पांडे,टी डी भट्ट,बीएल यादव,प्रदीप सलाल,निर्मल पंत,दिनेश चंद्र पपनै,धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे,कमलेश जोशी,नवीन वर्मा,सुनीता बोरा,सुमन पाठक,भावना वर्मा, भगवत बगडवाल ,मोनिका जोशी,संजय मेहता विक्रम ,आदि ने हर्ष व्यक्त किया है