शहीद हवलदार माधो सिंह राइंका चमतोला के बच्चों ने जाने सड़क सुरक्षा संबंधित नियम

भनोली। शहीद हवलदार माधोसिंह राजकीय इंटर कॉलेज चमतोला अल्मोड़ा में बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के बारे में बताया गया। इस मौके पर मुख्य…

IMG 20221207 WA0000

भनोली। शहीद हवलदार माधोसिंह राजकीय इंटर कॉलेज चमतोला अल्मोड़ा में बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के बारे में बताया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ. मोहन चंद्र जोशी ने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए निर्धारित नियमों की अनदेखी करने से ही दुर्घटनाएं होती हैं, दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाना ही होगा। इस दौरान प्रमोद पाटनी,रंजीत कुमार, तारा सिंह नेगी, सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।