चम्पावत में विद्यालय मे हुई छात्र की मौत मामला: मौनकांडा प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक निलंबित

Student’s death in Champawat school: Maunkanda primary school teacher suspended चम्पावत, 16 सितंबर 2022- चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोनकांडा में…

Screenshot 2022 0916 162255

Student’s death in Champawat school: Maunkanda primary school teacher suspended

चम्पावत, 16 सितंबर 2022- चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोनकांडा में शौचालय ढहने के चलते हुई छात्र की मौत मामले मे शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। (Student’s death in Champawat school)

बताते चलें कि 14 सितंबर को जर्जर शौचालय ढहने के कारण विद्यालय में कक्षा 3 में पढ़ने वाले एक छात्र चंदन की मौत हो गई थी तथा 5 छात्र- छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए थे।(Student’s death in Champawat school)


इस समूचे घटना से पूरे चंपावत जिले सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था।


सीएम धामी द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी करे गए थे इस मामले का शिक्षा विभाग चंपावत के द्वारा संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक चंदन सिंह बिष्ट ने कार्रवाई करते हुए अब तक की जांच के बाद मोनकांडा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक देवराम को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।


जिला शिक्षा अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में विद्यालय के शिक्षक देवराम की लापरवाही सामने आई है इंटरवल में जब बच्चे खेल रहे थे तब शिक्षक विद्यालय के अंदर बैठे हुए थे। तथा दुर्घटना होने के बाद भी ग्रामीणों को बच्चों ने जाकर दुर्घटना की सूचना दी यह बात अब तक की जांच में सामने आई है।


हालांकि अब यह देखना है कि विद्यालय में छात्र की मौत के मामले में अभी और किस पर कार्रवाई होती है घटना की मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

उत्तराखंड में आने वाले दो दिनों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट सावधान रहें

http://उत्तराखंड में आने वाले दो दिनों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट सावधान रहें