अंकों की बाध्यता पर छात्रों का चढ़ा पारा

बेरीनाग। स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिये अंकों की बाध्यता अनिवार्य  किये जाने पर आज छात्रों का पारा चढ़ गया। छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी…


बेरीनाग। स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिये अंकों की बाध्यता अनिवार्य  किये जाने पर आज छात्रों का पारा चढ़ गया। छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों  और  छात्रसंघ सचिव धीरज मेहरा के नेतृत्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य को सौपा। छात्रों का कहना था कि महाविद्यालय में एम. ए. कक्षाओं में प्रवेश प्रकिया चल रही है लेकिन 45 प्रतिशत से कम अंक वाले छात्र छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है ,जबकि एम. ए. की कक्षाओं में छात्रों की संख्या लगभग शून्य है।

यहाँ पढ़़ने वाले अधिकांश छात्र दूर दराज से आते हैं और आर्थिक रूप से भी कमजोर हैं। पर्वतीय क्षेत्र का महाविद्यालय होने के कारण महाविद्यालय को छात्रों को अंक प्रतिशत में छूट दी जानी चाहिये। छात्र नेताओं ने एक स्वर में कहा है कि यदि महाविद्यालय में सभी छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौपने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष भरत डाँगी,उपसचिव कमलेश कुमार,विमलेश,सोहन सिंह सहित कई छात्र छात्रा शामिल रहे।