एसएसजे परिसर में दूसरे दिन भी हुआ बवाल,संविदा शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर छात्र हुए मुखर

[hit_count] परिसर प्रशासन ने बुलाई जाॅच कमेटी की बैठक अल्मोड़ा। अल्मोड़ा एसएसजे परिसर के जीआईएस विभाग में तैनात एक संविदा शिक्षक पर छात्र-छात्राओं ने अभद्र…

college

[hit_count]

परिसर प्रशासन ने बुलाई जाॅच कमेटी की बैठक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा एसएसजे परिसर के जीआईएस विभाग में तैनात एक संविदा शिक्षक पर छात्र-छात्राओं ने अभद्र भाषा एवं दुर्व्यहार करने का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा सोमवार से छात्र मामले को लेकर नाराज थे। मंगलवार को नारेबाजी करते हुए परिसर प्रशासन से संबंधित शिक्षक को तुरंत हटाने की मांग पर अड़ गए। मामले को तूल पकड़ता देख परिसर प्रशासन ने एहतियातन पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस के हस्तक्षेप एवं मामले में जाॅच कमेटी गठित करने के आश्वासन पर गुस्साए छात्र शांत हुए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह छात्रसंघ पदाधिकारी एवं जियोग्राफिकल इंफोर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) के छात्र-छात्राओं ने विभाग में संविदा पर तैनात शिक्षक पर छात्राओं से अभ्रदता एवं दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। शिक्षकों की ओर से छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, छात्रसंघ पदाधिकारी आरोपित संविदा शिक्षक को हटाने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संविदा शिक्षक की ओर से कई दिनों से जीआईएस प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को पताड़ित कर धमकाया जा रहा है। छात्रों ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित फोन पर छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गोपनीय दस्तावेजों को सोशल मीडिया में वाइरल करने की धमकीं दे रहा है। इधर, हंगामे की सूचना मिलते ही कार्यवाहक निदेशक प्रो जगत सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो पीएस बिष्ट तथा कुलानुशासक डाॅ डीएस बिष्ट ने तनाव देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स बुला ली। मामले को बिगड़ता देख मौके पर एसएसआई धीरेंद्र पंत दलबल के साथ परिसर में पहॅुचंे जैसे-तैसे मामले को शांत किया। फिलहाल विभागाध्यक्ष व कार्यवाहक परिसर निदेशक ने उग्र हुए छात्र-छात्राओं को बुधवार को मामले की जाॅच के लिए भूगोल विभाग में कमेटी गठित कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
इधर कुलानुशासक डाॅ डीएस बिष्ट का कहना है कि, जीआईएस के एक संविदा शिक्षक पर छात्र-छात्राओं के साथ अभ्रदता एवं दुर्व्यहार करने का प्रकरण सामने आया है। उन्होंने बताया कि मामले में बुधवार को भूगोल विभाग में सुबह ग्यारह बजे से जाॅच कमेटी बैठाकर शिक्षक पर कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा।
इधर शिक्षक का कहना है कि, छात्र छात्राओं के सारे आरोप निराधार है। हाॅ कुछ बात आवेश में आकर जुबान फिसल गई थी, जिसकी उनके द्वारा छात्र-छात्राओं से माफी मांग ली गई है।