Almora: Students are demanding for creation of posts in Gurudabanj College and for MA and MCom subjects, agitation
राजकीय महाविद्यालय गरुडॉबाज में पूर्व में स्वीकृत अंग्रेजी, अर्थशास्त्र एवं शिक्षाशास्त्र विषय के पद सृजन व महाविद्यालय में सत्र 2022-23 से कला संकाय के अंतर्गत (हिंदी, संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं शिक्षाशास्त्र) एम0ए0 विषय की मान्यता एवं प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने एवं महाविद्यालय में सत्र 2022 -23 से एम0 कॉम0 की मान्यता प्रदान किए जाने आदि की मांगो को लेकर बीते रोज दीपक भैंसोंडा उपरोक्त के नेतृत्व में छात्र-छात्राआंे द्वारा 12 बजे से महाविद्यालय गरुड़ाबाज से रोड मार्च कर कॉलेज प्रशासन, उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करतहसील भनोली का घेराव किया किया गया एवं तहसील परिसर में आकर तहसील प्रशासन कॉलेज प्रशासन उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के विरुद्ध नारेबाजी की गई।
अल्मोड़ा, 18 अगस्त 2022- राजकीय महाविद्यालय गरुडॉबाज में पूर्व में स्वीकृत अंग्रेजी, अर्थशास्त्र एवं शिक्षाशास्त्र विषय के पद सृजन व महाविद्यालय में सत्र 2022-23 से कला संकाय के अंतर्गत (हिंदी, संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं शिक्षाशास्त्र) एम0ए0 विषय की मान्यता एवं प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने एवं महाविद्यालय में सत्र 2022 -23 से एम0 कॉम0 की मान्यता प्रदान किए जाने आदि की मांगो को लेकर बीते रोज दीपक भैंसोंडा उपरोक्त के नेतृत्व में छात्र-छात्राआंे द्वारा 12 बजे से महाविद्यालय गरुड़ाबाज से रोड मार्च कर कॉलेज प्रशासन, उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर तहसील भनोली का घेराव किया किया गया एवं तहसील परिसर में आकर तहसील प्रशासन कॉलेज प्रशासन उच्च शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की गई।
इस मांग को लेकर दीपक भैंसोंडा (कुमाऊ सह सयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के नेतृत्व में 1 अगस्त को स्थानीय अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने सुबह राजकीय महाविद्यालय गरुडॉबाज में क्रमिक धरना/प्रदर्शन/सांकेतिक तालाबन्दी भी किया था।
इसके बाद तहसील परिसर में उक्त लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए विधायक मोहन सिंह मेहरा को फोन पर सूचना दी गई जिस पर विधायक जागेश्वर तहसील भनौली पहुंचे तहसील परिसर पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों द्वारा विधायक के सम्मुख भी नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने के बाद विधायक द्वारा सभी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया गया अपने संबोधन के दौरान विधायक द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा उपरोक्त मांगों को लेकर मैं आपके साथ खड़ा हूं ।
उन्होंने कहा कि उन्हें स्थानीय जनता ने ही चुना है और वह जनता की समस्या को जरूर सरकार तक पहुंचाउंगा। यहीं नहीं विधायक ने कहा कि यदि एक माह के अंदर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद उनके साथ धरना प्रदर्शन में शिरकत करेंगे। विधायक के एक माह के आश्वासन के बाद छात्रों द्वारा तहसील परिसर से धरनारत प्रदर्शनकारियों की सहमति से धरना समाप्त का निर्णय लिया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदन सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य खोला, राजेंद्र प्रसाद प्रधान काफली,कैलाश राम क्षेत्र पंचायत सदस्य नौगांव, हरीश बिष्ट पंचायत सदस्य, विशन भेसोड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्य काफली,प्रकाश आर्य प्रधान कला ग्रहण दिनेश पांडे प्रधान , किशन सिंह बिष्ट प्रधान गुरुडा, पंकज आर्य लधोली, मनोज कुमार प्रधान माडम कृष्णा गेड़ा सरपंच गरुड़बाज,गौरव नैनवाल भाजपा मीडिया प्रभारी, लाल सिंह नगर मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,, भावना डसीला, सोनिया आर्य प्रेमा साहा पिंकी बिष्ठ,देवकी गेडा जगदीश आर्य शेर सिंह कमल लाल शाह रोहित सिंह रोहित अनीता प्रकाश कुमार पूरन सिंह बिष्ट दीवान सिंह महेंद्र सिंह प्रकाश सिंह विक्रम सिंह पंकज खेड़ा गणेश चंद्र मदन राम शिवम पांडे सामाजिक कार्यकर्ता स्थानीय लोग शामिल रहे