NCC ट्रेनिंग के नाम पर स्टूडेंट्स के साथ की जा रही रैगिंग, पहले बनाया घोड़ा फिर जमकर बरसाए डंडे, होश उड़ा देगा यह वीडियो

आंध्र प्रदेश के पालनाडु से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एसएसएन कॉलेज में एनसीसी ट्रेनिंग के दौरान सीनियर ने…

Students are being ragged in the name of NCC training, first they were made to ride horses and then beaten up with sticks, this video will blow your mind

आंध्र प्रदेश के पालनाडु से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एसएसएन कॉलेज में एनसीसी ट्रेनिंग के दौरान सीनियर ने जूनियर की बुरी तरह से रैगिंग कर डाली।

सीनियर्स ने जूनियर का शारीरिक उत्पीड़न भी किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है जो कि बहुत दुख देने वाला है। इस वीडियो को देख आप भी विचलित हो जाएंगे।

दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सीनियर छात्रों के एक ग्रुप ने जूनियर छात्रों को आधी रात में अपने कमरे में बुलाया और एनसीसी की ट्रेनिंग के बहाने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी बुरी तरह से छात्रों की डंडों से पिटाई की जा रही है। फुटेज में छात्रों को दर्द से कराहते हुए देखा जा सकता है, लेकिन इस पर भी सीनियर्स हंसते और उनका मजाक उड़ाते नजर आ रहे है। जबकि कमरे के अंदर एक शख्स इसका वीडियो बना रहा है।

रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने इस रैगिंग की घटना को लेकर एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 2 फरवरी को एनसीसी प्रशिक्षण की आड़ में अंतिम वर्ष के छह छात्रों ने दूसरे वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग की। अंतिम वर्ष के छात्रों ने कथित तौर पर अपने से जूनियर छात्रों का शारीरिक उत्पीड़न किया है। घटना का पता तब लगा जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

पुलिस टीम ने कॉलेज का दौरा किया और जांच की, इसमें शामिल अंतिम वर्ष के छात्रों ने मार्च/अप्रैल में अपनी परीक्षाएं पूरी कर ली थी और अपने घर लौट गए थे। पीड़ितों को तब से अंतिम वर्ष में पदोन्नत कर दिया गया है। छात्रों के बयानों और वीडियो साक्ष्य के आधार पर, पुलिस ने मामला दर्ज किया है और एक गिरफ्तारी की है, और आगे और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

वीडियो को @umasudhir नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 61 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।