अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव रद होने पर भड़के छात्र: कॉलेज छोड़ उतरे सड़कों पर

Students angry over cancellation of student union elections: left the college and took to the streets अल्मोड़ा: छात्रसंघ चुनाव इस वर्ष रद होने पर छात्र…

Students angry over cancellation of student union elections: left the college and took to the streets

अल्मोड़ा: छात्रसंघ चुनाव इस वर्ष रद होने पर छात्र भड़क गए है। प्रत्याशी, पदाधिकारियों और छात्रनेताओं का गुस्सा सरकार पर फूटा है। अल्मोड़ा की बात करें तो यहां छात्र कॉलेज छोड़ सड़कों पर उतर आये हैं।


शुक्रवार को छात्रों के समूह ने पहले कॉलेज में नारेबाजी की और उसके बाद छात्रों का हुजूम चौघानपाटा पहुंच वहां हंगामा करने लगा । छात्रों ने चौघाटनपाटा में प्रदर्शन किया। मौके की नजाकत देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कई बाद छात्रों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई। पुलिस मामले को नियंत्रित करने के प्रयास में हैं जबकि छात्रों की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है।