एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में कुलपति की नियुक्ति न होने पर भडके छात्र

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नवस्थापित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के इस्तीफे के एक माह बाद भी नए कुलपति की नियुक्ति न होने तथा…

IMG 20221204 103918

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नवस्थापित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के इस्तीफे के एक माह बाद भी नए कुलपति की नियुक्ति न होने तथा छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने के चलते छात्रों में आक्रोश है। अपना विरोध दर्ज कराते हुए छात्रों ने 2 दिन विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन और अल्मोड़ा परिसर में तालाबंदी भी की है। शनिवार को भी छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया और जल्द आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

छात्रों ने मांग उठाई है कि विश्वविद्यालय में जल्द कुलपति की नियुक्ति हो तथा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ चुनाव आयोजित करवाने के लिए तिथि घोषित करे। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय को राजनीति में फसाया जा रहा है और छात्रों से संबंधित अनेक आवश्यक काम नहीं हो पा रहे हैं।