Almora: Students’ organization Aryan will participate in student union elections, many took membership of the organization
आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई छात्र -छात्राओं ने आर्यन छात्र संगठन की सदयस्ता ली। बैठक में छात्र संघ चुनावों (student union elections)को पूरे दमखम से लड़ने का निर्णय भी लिया गया।
अल्मोड़ा, 28 अगस्त 2022- आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई छात्र -छात्राओं ने आर्यन छात्र संगठन की सदयस्ता ली। बैठक में छात्र संघ चुनावों (student union elections)को पूरे दमखम से लड़ने का निर्णय भी लिया गया।
जिला अध्यक्ष कमल कोरंगा के नेतृत्व में गौरव भंडारी सहित कई छात्रा छात्राओं ने आर्यन छात्रा संगठन को अपनाया।
कमल कोरंगा ने कहा कि सभी स्टूडेंट्स को मिलकर आर्यन छात्र संगठन की मजबूती के लिए काम करना है और छात्र हितों के लिए काम करना है। 2 साल से छात्रसंघ चुनाव (student union elections)नही हो पाया इस साल चुनाव होने के पूरे आसार है जिनमें आर्यन छात्र संगठन पुनः प्रतिभाग करेगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन की नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।
कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष कमल कोरंगा,कुमाऊँ संयोजक विजय कनवाल,उज्जवल जोशी,हिमांशु बिष्ट,अभिषकेक जोशी,नवीन नेगी,अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे। सदस्यता लेने वालों में छात्र नेता गौरव भण्डारी,उम्मीद सिंह धामी,मोहित नेगी, चिराग जोशी, वरूण बोरा, विशाल बिष्ट, दीपक धपवाल, तनुज नेगी, आयुष डसीला, दीपक तिवारी, गौरव कोहली, विशाल आर्या, चारु उप्रेती
,प्रांजली भट्ट, ममता बसेरा, ओमलता,दिव्या बोरा, हेमा टाकुली, ममता, ईशा, दिक्षा पंत
प्रिया नाथ, पंकज भट्ट, हर्षिता स्यालकोटी, चारु कोरंगा, रोहित कांडपाल, लक्ष्मण नेगी, गरिमा मेहरा
मिताली राज, सुधांशु गोस्वामी,शिवम कुमार, भरत फर्तयाल, प्रियंका जोशी, कशीश,फैजल हुसैन, साहिल कुमार, समीर खान, तनुज जोशी,गौरव पटेल, मोनिका मेहरा, भुवन भंडारी, वैभव गहत्याड़ी आदि मौजूद थे।