बड़ी खबर- उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में 24 दिसंबर 2022 को होंगे छात्रसंघ चुनाव

अल्मोड़ा। लंबी खींचतान के बाद आखिरकार उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव की उम्मीद फिर जगी है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में 24 दिसंबर 2022 को छात्रसंघ…

vote

अल्मोड़ा। लंबी खींचतान के बाद आखिरकार उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव की उम्मीद फिर जगी है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में 24 दिसंबर 2022 को छात्रसंघ चुनाव होंगे। उत्तराखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की ओर से आयोजित की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बताते चलें कि दो वर्ष बाद परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव होने जा रहें है। चुनाव के आयोजन के लिए छात्र लगातार मांग कर रहे थे।

इस निर्णय के बाद सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने अल्मोडा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के परिसर/ महाविद्यालयों में 17 दिसम्बर तक छात्रों के अनंतिम प्रवेश की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने भी अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है।