पिथौरागढ़ महाविद्यालय में ​शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएं : छात्रसंघ

पिथौरागढ़। छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित…

पिथौरागढ़। छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर महाविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है । ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने कहा कि विगत लम्बे समय से लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है । शिक्षकों की कमी के चलते सात हज़ार की छात्रसंख्या वाले इस महाविद्यालय में पठन पाठन का कार्य चरमराया हुआ है । गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति के बाद भी वर्तमान मानकों के अनुसार महाविद्यालय में दो दर्जन से भी अधिक पद रिक्त हैं । छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं का एक और सेमेस्टर शिक्षकों की कमी से जूझते हुए निकल गया । छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की है कि महाविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अविलम्ब नियुक्ति की जाय । इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, धीरज सार्की, अशोक उप्रेती, अभिषेक कलखुडिया, किशोर तथा अंशु मौजूद थे ।