student Suicide hanging from the fan
student Suicide hanging from the fan
देहरादून, 09 अप्रैल 2022- कॉलेज की छात्रा ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली।
मृतक छात्रा के पास से सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन उसमें किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
छात्रा में CS फाइनल की पढ़ाई कर रही थी। और 28 मार्च को ही उसने कोतवाली क्षेत्र के डंगवाल मार्ग में किराए पर कमरा लिया था।
मृतका की पहचान 22 वर्षीय देबांशी निवासी मध्यप्रदेश बतायी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका छात्रा के परिजनों को जानकारी दे दी है। परिजनों के पहुंचने पर की जाएगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।