बच्चों मे रचनात्मकता का संचार करने हेतु टनकपुर में आयोजित की गई बाल विज्ञान कांग्रेस

टनकपुर सहयोगी। जीआईसी टनकपुर में ब्लॉक स्तरीय 27 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये बाल विज्ञान समन्वयक…

IMG 20191119 WA0010

टनकपुर सहयोगी। जीआईसी टनकपुर में ब्लॉक स्तरीय 27 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये बाल विज्ञान समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य एवं विषय वस्तु तथा शोध कार्य के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला। उन्होने बाल विज्ञान कांग्रेस को छात्र-छात्राओं मे रचनात्मकता का संचार करने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि जी0जी0आई0सी0 प्रधानाचार्या अनुराधा दुबे ने विज्ञान शिक्षकों को अपने शिक्षण मे अधिक से अधिक गतिविधियों के समावेश करने का आह्वान किया। नडिग्री कॉलेज टनकपुर के प्रोफेसर सुनिल कुमार कटियार और रसायन विज्ञान प्रवक्ता बिंदू चंद ने कार्यक्रम में निर्णायक का कार्य किया।
टनकपुर क्षेत्र के चल्थी से बनबसा तक के सरकारी और प्राईवेट स्कूलो के बच्चों के लिये हुये आयोजन मे जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में 21 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये। बाल वैज्ञानिको ने स्वच्छ हरित राष्ट्र के लिये विज्ञान प्रौद्यौगिकी एव नवाचार विषय के तहत उप विषय स्वास्थ्य स्वच्छता साफ सफाई,अवशिष्ट से धनोत्पादन , पारितंत्र एव पारितंत्रिक व्यवस्था,पारम्परिक ज्ञान पद्यति,समाज संस्कृति व आजीविका उप विषय पर शोध प्रस्तुत किये। कार्यक्रम से 6 शोध पत्रों का चयन जिला बाल विज्ञान कांग्रेस के लिये किया गया। पायल बोहरा, अंकिता पाठक, दीपिका जोशी, सक्षम शर्मा, सुनीता जोशी, हेमा राजपूत के शोध का चयन जिला स्तरीय आयोजन के लिये किया गया। इस अवसर पर शिक्षक शमशेर सिंह,मीनाक्षी यादव,भावना भट्ट ,विक्रम सिंह धामी,अनुराग चंद,प्रियंका यादव,पूरन चंद्र उपाध्याय ,बी0के0श्रीवास्तव,दुर्गा,पूनम चंद,पूजा बोहरा आदि मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षक पवन कुमार,देवेन्द्र प्रकाश भट्ट,सुरजीत राणा,गिरीश जोशी, गणेश दत्त तिवारी ने सक्रिय सहयोग किया।