अल्मोड़ा। मनोविज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा लगातार कार्यशालाओं का आयोजन कर छात्र तथा जनहित के लिए कार्य कर रहा है। वही विभाग देश-विदेशों तक भी अपनी पहचान बना रहा है।
मनोविज्ञान विभाग द्वारा विदेश की कंपनी पालीमर वीशन टेक्नोलाजी, एल.एल.सी (यूनाइटेड अरब अमीरात) में कार्यरत कर्मचारियों जोकि कोरोना काल के कारण 2 साल से स्वदेश नहीं आ पाए हैं तथा लंबे समय से घर से दूर रहने के कारण वह चिंता, अकेलापन, द्वंद तथा अवसाद लक्षणों से ग्रस्त है, के लिए परामर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।
विभागाध्यक्ष डॉ मधुरता नयाल ने बताया कि इस कार्यशाला के तहत कम्पनी के कर्मचारियों को मनोवैज्ञानिक तकनीको व गतिविधियों द्वारा अभ्यास करवाया जा रहा है। इस हेतु मनोविज्ञान विभाग की गाइडेंस एवं काउंसलिंग की छात्रा प्रियंका गरकोटी द्वारा रिलैक्सेशन के विभिन्न तरीको से कर्मचारियों को अवगत करा रिलैक्सेशन का अभ्यास सत्र करवाया गया। कार्यक्रम को कंपनी के द्वारा भी सराहा गया है।