किसी भी दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी छात्र शक्ति: राजन चंद्र जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने छात्र—छात्राओं से एकजुट होने ​का किया आह्वान

अल्मोड़ा। एसएसजे छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी से छात्र—छात्राओं में उबाल है। एसएसजे के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी ने परिसर प्रशासन द्वारा…

rajan joshi

अल्मोड़ा। एसएसजे छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी से छात्र—छात्राओं में उबाल है। एसएसजे के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी ने परिसर प्रशासन द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की निंदा की है। कहा कि छात्र शक्ति किसी तरह के दुर्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने इस लड़ाई को समस्त छात्र—छात्राओं की लड़ाई बताते हुए सभी से एकजुट होने का आह्वान किया है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी ने कहा कि परिसर प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जाता है मांगों पर कार्यवाही के नाम पर आश्वासन में आश्वासन दिए जाते है। मांगों के पूरा नहीं होने से आहत छात्रसंघ पदाधिकारियों को कई बार आत्मदाह जैसे कदम उठाने पड़ते है। उन्होंने परिसर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ​विवि व परिसर प्रशासन में जिम्मेदार प्राध्यापक व कर्मचारी अपने कार्यों के प्रति इतने लापरवाह है कि छात्रों की छोटी समस्या के लिए भी बार—बार उन्हें चेताना पड़ता है।

किसी भी दुर्व्यवहार को, बर्दाश्त नहीं करेगी छात्र शक्ति, राजन चंद्र जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने छात्र—छात्राओं से, एकजुट होने ​का किया आह्वान

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें
Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..