छात्र संसद का गठन कर प्रधानमंत्री और सदस्य पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

अमित जोशी टनकपुर। विवेकानंद विधा मंन्दिर इंटर कालेज में आज मतदान कराया गया और मतदान के साथ मतगणना कर प्रधानमंत्री और पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण…

IMG 20190429 WA0007

अमित जोशी टनकपुर। विवेकानंद विधा मंन्दिर इंटर कालेज में आज मतदान कराया गया और मतदान के साथ मतगणना कर प्रधानमंत्री और पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कर कार्यभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक दरबार सिंह करायत विशिष्ट अतिथि देवी दत्त जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र संसद के पदाधिकारी विद्यालय की रीढ़ होते हैं। विद्यालय का अनुशासन तथा संस्कार पक्ष को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।

चुनाव प्रभारी शिक्षक पूरन सिंह बोहरा ने बताया कि विद्यालय में गुप्त मतदान कर नई कार्यकारिणी का गठन कराया गया। विद्यालय में अनुशासन प्रमुख तुषार गोस्वामी 12th रोहित जोशी 12th प्रधानमंत्री प्रीती भंडारी 7th को उप प्रधानमंत्री अमित चोडाकोटी 10th को सेनापति रचित अधिकारी 9th को उप सेनापति का जिम्मा सौंपा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद पांडे ने बैंच अलंकरण कर शपथ ग्रहण कराया।

इस अवसर पर शिक्षक नवीन तिवारी, संदीप जोशी, सुरेश जोशी, जगदीश सिंह बोहरा, शिक्षिका प्रभा पांडे, किरन, रीता बोहरा, राजेश्वरी पांडे, सुशीला उप्रेती आदि मौजूद रहे। शिक्षक ए पी लोहनी ने कार्यक्रम का संचालन किया।