ये बच्चियां हैं पहाड़ की ग्रेटा थनवर्ग, पर्यावरण संरक्षण के लिए 6 में पढनें वाली बच्चियों ने उठाये बड़े सवाल, मुहिम की लोग कर रहे सराहना

ये हैं पहाड़ की ग्रेटा थनवर्ग, पर्यावरण संरक्षण के लिए 6 में पढनें वाली बच्चियों ने उठाये बड़े सवाल, मुहिम की लोग कर रहे सराहना

IMG 20191004 WA0019
IMG 20191004 WA0020

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वीडन की पर्यावरण वर्कर ग्रेटा थनवर्ग की पर्यावरण मुहिम की गूंज सात समुंदर पार अल्मोड़ा के स्कूलों तक पहुंच चुकी है जो इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों तक पहुंच रही है| अल्मोड़ा के जीआईसी( GIC) कमलेश्वर की कक्षा 6 की छात्राओं पलक डंगवाल व प्रियंका भोज ने मिलकर एक पोस्टर बनाया है जो पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित रखने का संदेश देता है। ये दोनों छात्राएं स्वीडन की 16 वर्षीय किशोरी ग्रेटा थनबर्ग(greta thanbarg) से प्रभावित हैं। उन्होंने जो पोस्टर बनाया है उसमें पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए लिखा है कि जो व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण नहीं कर सकता है उसे सांस लेने व पानी पीने का भी अधिकार नहीं है| हालाकि बच्चियां छोटी कक्षाओं की हैं लेकिन इनकी बड़ी सोच की सराहना की जा रही है|