इस अवसर पर जीआईसी हवालबाग के शिक्षक अशोक कुमार उप्रेती भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का प्रारम्भ भगवती सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया.
विद्यालय की प्राचार्य डॉ माला तिवारी व अन्य स्टाफ सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित किए। तत्पश्चात् छात्रों ने ’शुभ्रवसनतन वीणा वादिनी’ सरस्वती वंदना का सुललित स्वर में गायन किया.
अशोक कुमार उप्रेती ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्र परीक्षाओं के दौरान अध्ययन के साथ-साथ स्वास्थ्य और शयन का भी पूरा ध्यान रखें.
छात्रों की तरफ से कक्षा 10वीं की छात्रा कृतिका शर्मा व कक्षा 12वीं की छात्रा जाग्रती उप्रेती ने अपने विद्यालय के दिनों के अनुभव और विचार प्रस्तुत किए. इसी क्रम में सभी विषयाअध्यापकों ने भी छात्रों को परीक्षा की बारीकियों से अवगत करवाया तथा उन्हें समय की पाबन्दी का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा. कार्यक्रम का संचालन पाठ्य सहगामी क्रिया प्रभारी घनश्याम शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य डॉ माला तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें उत्कृष्ट परिणाम प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने छात्रों को विश्वास दिलाया कि परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए हम सब आपके साथ हैं. अंत में उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए विद्यालय की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1