Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

छात्र महासंघ चुनाव: एसएसजे में मतदान जारी, दिन में 2 बजे बाद होगी काउंटिंग

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। कुमाउ विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर में छात्र महासंघ के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। चुनाव को लेकर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान प्रक्रिया दिन में 2 बजे तक चलेगी।
छात्र महासंघ के कुल 6 पदों में से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है। जिसमें एनएसयूआई के धन्नजय बेलवाल व एबीवीपी के प्रांज​ली चंदोला के बीच सीधे टक्कर है। जबकि उपाध्यक्ष में अर्जुन यादव व नीरज तिवाड़ी आमने—सामने है। बता दे कि इस चुनाव में कुमाउं विवि के अधीन वाले परिसरों व महाविद्यालयों में निर्वाचित ​विवि प्रतिनिधि छात्र महासंघ पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया दिन में 2 बजे संपन्न होगी। जिसके बाद कोई भी विवि प्रतिनिधि मतदान नहीं कर सकेगा। दिन में 2 बजे चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू होगी। शाम तक नतीजे सामने आएगें। नतीजों को जानने के लिए दूसरे परिसर व महाविद्यालयों से भी प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव स्थल पहुंचे है। समर्थक व संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। चुनाव अधिकारी प्रो आरएस पथनी ने बताया कि नियमों को ध्यान में रखते हुए चुनाव संपन्न कराया जा रहा है।

new-modern
gyan-vigyan