अल्मोड़ा, 20 मई 2020
अल्मोड़ा में एक छात्रा ने विषाक्त (Toxic) पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजन किसी तरह उसे यहां जिला अस्पताल लाएं. जहां उसका उपचार चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लमगड़ा विकासखंड के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने बीते मंगलवार की दोपहर घर में रखे विषाक्त (Toxic) पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. आनन—फानन में परिजन युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लमगड़ा(CHC Lamgara) पहुंचे.
छात्रा की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया. शाम करीब 5 बजे परिजन युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. फिलहाल युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
युवती के परिजनों ने बताया कि उसने घर में रखा विषाक्त (Toxic) पदार्थ गलती से खा लिया. युवती बीए (BA)की छात्रा है. इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.