उत्तरकाशी से बड़ी खबर: भूकम्प के तेज झटकों  से थर्राये जनपद

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार आज रविवार सुबह के समय जनपद भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा।…

Earthquake

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार आज रविवार सुबह के समय जनपद भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा। दरअसल छुट्टी के दिन लोग अपने घरों में थे तभी अचानक 8: 33 पर में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने घरों से बहार निकल आये। हालांकि किसी प्रकार की जानमाल के नुक़सान की खबर नहीं है।


  
इधर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान तक कहीं से जान माल की सूचना प्राप्त नही हुई है। सभी तहसीलों से सूचना ली जा रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली,रुद्रप्रयाग में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। लोग घरों से बाहर निकल आये। रिक्टर पैमाना पर 4.5 मापा गया है।