Strong attachment in adventurous vehicles and bikes, दुग्ध वाहन व बाइक में जोरदार भिड़ंत
अल्मोड़ा, 14 सितंबर 2020 दुग्ध वाहन व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायल की स्थिति गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. (दुग्ध वाहन व बाइक में जोरदार भिड़ंत)
मिली जानकारी के मुताबिक कोसी—रानीखेत मोटर मार्ग में क्वैराली के पास सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक दुग्ध वाहन व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बडगल भट्ट निवासी राजेंद्र भट्ट (32) पुत्र बिशन दत्त भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गए.(दुग्ध वाहन व बाइक में जोरदार भिड़ंत)
आनन—फानन में घायल हो 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि घायल के सिर व मुंह में गंभीर चोटें आई है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
राजस्व क्षेत्र क्वैराली के राजस्व उपनिरीक्षक कृष्णा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल किसी भी पक्ष से पटवारी चौकी में शिकायत नहीं की गई है. (दुग्ध वाहन व बाइक में जोरदार भिड़ंत)