Almora::11वें दिन भी जारी रही आरके महासंघ की हड़ताल(strike)

Almora::The strike of RK Federation continued on the 11th day

Almora::The strike of RK Federation continued on the 11th day

अल्मोड़ा,11 नवंबर 2021- अपनी नौ सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 नवंबर से शुरू की गई कलमबंद हड़ताल(strike) जारी है।

अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने चौघानपाटा में धरना प्रदर्शन किया। पिछले 11 दिनों से यह हड़ताल (strike)चल रही है जिस कारण जनता से जुड़े कई राजकीय कार्य बाधित हो रहे हैं।

strike

प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष कमाल अशरफ,ईशा नवाब, महामंत्री सुरेश सिंह बिष्ट, प्रकाश चन्द्र ,
पूरन चन्द्र आर्या, दीवान गिरी, दीप कुमार तिवारी, जगदीश देवड़ी,उमेश शर्मा,जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे।