वेतनमान वृद्धि की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना जारी

चम्पावत। मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, पाटी…

IMG 20211004 WA0022

चम्पावत। मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, पाटी और बाराकोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र एक सूत्रीय मांग पूरी न होने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी।

कलक्ट्रेट में कार्यकर्ताओं ने धरने के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह अल्प वेतन में ही जिम्मेदारी से अपना काम कर रही हैं। उन्होंने मांग उठाई कि उन्हें कम से कम 18 हजार रुपया मानदेय दिए जाए। प्रदर्शन करने वालों में विमला पनेरू, तुलसी सेठी, बीना पांडेय, विमला कलखुडिय़ा, माया देवी, शोभा पांडेय, गीता जोशी, सुनीता सेलिया, सुनीता बोहरा, पूजा भट्ट, दीपा पांडेय आदि मौजूद रहीं।

लोहाघाट तहसील परिसर में भी आंगनबाड़ी संगठन की ब्लाक अध्यक्ष शर्मिला बोहरा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी, सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

पाटी ब्लाक में ब्लाक अध्यक्ष निर्मला पचौली, बाराकोट में संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान विमला अधिकारी, ममता जोशी, सीमा देवी, रेखा धौनी, प्रेमा बोहरा, कविता बोहरा, निशा जोशी, लक्ष्मी ओली, सीमा बिष्ट, शांति मेहरा, हीरा भट्ट, भागीरथी अधिकारी आदि मौजूद रहे।

टनकपुर तहसील प्रांगण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।

ब्लाक अध्यक्ष गीता चंद के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में सरोज मौनी, देवकी सामंत, नीरु बिष्ट, गीता बिष्ट, ललिता परगाई, दीपा शर्मा, बिन्दु, हीरा, ममता, जानकी, प्रियंका आदि मौजूद रहीं।