अल्मोड़ा। कला विषय में बीएड की अनिवार्यता के विरोध में अल्मोड़ा में आंदोलन जारी है। अभ्यर्थियों ने बीएफए में बीएड अनिवार्य और एलटी परीक्षा रद्द करने का फैसला वापस नहीं होने पर आक्रोश है। नाराज छात्र मंगलवार को भी अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरने पर डटे रहे।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने कहा कि बीएफए में बीएड अनिवार्य और एलटी परीक्षा रद्द करने के फैसले लिया गया है। इस निर्णय से विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि फैसले के विरोध में नौ दिनों से विद्यार्थी गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे है, इसके बावजूद भी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। धरने में बैठे विद्यार्थियों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।