आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्यवाही : डीएम

पिथौरागढ़। भारत निर्वाचन आयोग के बीती 8 जनवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा करने के दिन से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इस…

strict-action-will-be-taken-on-violation-of-code-of-conduct-dm

पिथौरागढ़। भारत निर्वाचन आयोग के बीती 8 जनवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा करने के दिन से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इस तिथि से आगामी 15 जनवरी तक समस्त धरने, प्रदर्शनों व जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ आशीष चौहान ने कही।

दिल्‍ली की तीन जेलों में हुआ कोरोना विस्‍फोट, 89 लोग संक्रमण की चपेट में

 उन्होंने बताया कि 15 जनवरी के पश्चात चुनाव आयोग के नये दिशा निर्देशों के अनुसार धरने, प्रदर्शन व जुलूस निकालने के लिए पहले संबंधित उपजिलाधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। जुलूस में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, जुलूस के मार्ग का पूर्ण विवरण तथा जुलूस निकालने और समाप्ति का समय आदि की भी पूरी जानकारी संबंधित उप जिलाधिकारी से प्राप्त करनी अनिवार्य होगी। 

बड़ी खबर : उत्तराखंड में बच्चों पर कोरोना का कहर, इस स्कूल में हुआ विस्फोट, 55 बच्चे निकले कोरोना संक्रमित

 जिला निर्वाचन अधिकारी डा. चौहान ने बताया कि बिना पूर्व अनुमति के धरना, प्रदर्शन, जुलूस निकालने और आदर्श आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।