आतंक की इंतहा:- तीन साल की गुड़िया पर झपट गए आधा दर्जन कुत्ते,बच्ची को किया लुहलुहान, बामुश्किल बची जान

रानीखेत सहयोगी की रिपोर्ट :- रानीखेत क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक जान पर भारी पड़ने लगा है, गनियाद्योली कस्बे में तीन साल की मासूम…

रानीखेत सहयोगी की रिपोर्ट :- रानीखेत क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक जान पर भारी पड़ने लगा है, गनियाद्योली कस्बे में तीन साल की मासूम पर कुत्तों का झुंड झपट पड़ा कुत्तों ने मासूम को लुहलुहान कर दिया |
जानकारी के मुताबिक मां के पीछे जा रही तीन वर्षीय बच्ची पर कुत्तों का झुंड टूट पड़ा। कुत्तों ने बच्ची की गर्दन, पैर और हाथ को बुरी तरह जख्मी कर डाले।

उधर से गुजर रहे स्कूटी सवार और एक ग्रामीण की मदद से बच्ची को कुत्तों के चंगुल से छुड़ा कर बालिका को नागरिक चिकित्सालय से गंभीर हालत में उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।  
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ताड़ीखेत विकासखंड के मल्ला विश्वा निवासी आरपी आर्य की पत्नी अपने बड़े बेटे को लेने के लिए स्कूल को निकली। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनकी तीन वर्षीय पुत्री ललिता भी मां के पीछे-पीछे दौड़ पड़ी। लेकिन प्राइमरी स्कूल गनियाद्योली के पास आठ दस आवारा कुत्ते बच्ची पर झपट पड़े। कुत्तों ने बच्ची को लहूलुहान कर दिया |
खून से लथपथ बालिका को तत्काल गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया |