Read full news of Strange opposition of Congress in Almora
अल्मोड़ा, 25 जून 2020-अल्मोड़ा में आज कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों के विरोध में अनोखा विरोध(Strange opposition) प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ता अपने-अपने दोपहिया वाहनों को लेकर चौघानपाटा पहुंचे और वाहनों को धकेलते हुए रैली निकाली.
जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे व नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों के विरोध में स्थानीय चौघानपाटा से शिखर होटल तक टू-व्हीलरों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया.
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसजन दोपहर 12 बजे स्थानीय चौघानपाटा में एकत्रित हुए तथा जोरदार प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई जिस कारण दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं.
इस विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पांडे,जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल रावत,वैभव पांडे,विनोद वैष्णव,सभाषद सचिन आर्या,अरविन्द रौतैला, फाकिर खान,राबिन भंडारी,तारू तिवारी,अशोक ग्वासीकोटी, दिनेश पिलख्वाल,आकाश जंगपांगी,अंकुर मार्च,विजय कनवाल,चन्द्र कुमार फौजी,जितेन्द्र अधिकारी,आर्शीवाद गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
ताजा अपडेट के लिए कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें