बैंकिंग से जुड़े कामकाज कभी-कभी लोगों के लिए उलझन भरे हो सकते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो अधिक पढ़े-लिखे नहीं होते। कई बार ऐसी अजीब घटनाएं सामने आती हैं, जो देखने वालों को हंसी में डाल देती हैं।
ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक बैंक की जमा पर्ची में भरी गई जानकारियां इतनी अनोखी हैं कि कोई भी इसे देखकर दंग रह जाए।
इस पर्ची में नाम की जगह “सोनू की मम्मी” दर्ज किया गया है, जबकि चेक या नकद राशि के विवरण में लिखा गया है—”मोनू की पढ़ाई के लिए पैसा जमा करना है।” जहां राशि को शब्दों में लिखा जाना चाहिए था, वहां सीधे अंकों में ₹22,000 लिखा गया है।
सबसे मजेदार बात यह है कि कुल राशि के स्थान पर कन्या शब्द दर्ज है और योग के कॉलम में राजयोग लिखा गया है। मगर सबसे चौंकाने वाली गलती तारीख की है, जहां 30-2-2025 लिखा गया है, जबकि यह सभी जानते हैं कि फरवरी में 30 दिन होते ही नहीं।
यह अजीबोगरीब पर्ची सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर smartprem19 नामक अकाउंट से साझा की गई, जिसके बाद यह वायरल हो गई। इसे देखकर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DFsGnd-TBYA/?igsh=enVnamo0cnVzMjNu
किसी ने लिखा—”30 फरवरी तो होती ही नहीं!” वहीं, कुछ लोग इसे जानबूझकर भरी गई पर्ची बता रहे हैं, ताकि सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ाया जा सके। हालांकि, यह पर्ची असली हो या नकली, इसने इंटरनेट पर हलचल जरूर मचा दी है और लोग इसे देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।